Jharkhand

एसबीआई ने सीएआर के तहत छात्रों में बांटी साइकिल

साइकिल वितरित करते डीडीसी रोबिन टोप्पो
छात्राओं के साथ अधिकारी

रामगढ़, 4 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रामगढ़ शहर के सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए एक तरफ जहां जिले के अधिकारी तत्पर हैं, वही भारतीय स्टेट बैंक ने सीएसआर के तहत शुक्रवार को छात्रों में साइकिल बांटी। कार्यक्रम में डीडीसी रोबिन टोप्पो, डीएसई संजीत कुमार और एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रसून कुमार मौजूद रहे। मौके पर डीडीसी रोबिन टोप्पो ने कहा कि छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए बैंक प्रबंधन ने बेहद अच्छी पहल की है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से मन लगाकर पढ़ने और स्वच्छता का ध्यान रखने की अपील की। गांधी स्मारक सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस और गर्ल्स हाई स्कूल सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया। साथ ही विद्यालय में सेनेटरी पैड इंसीनरेटर लगवाया गया। भारतीय स्टेट बैंक ने सीएसआर योजना के तहत सभी सामग्रियों का मुफ्त वितरण किया। कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक की ओर से मुख्य प्रबंधक अश्विनी कुमार, मुख्य प्रबन्धक पुष्पा कुमारी और रामगढ़ शाखा के उप शाखा प्रबंधक जयदीप सेन उपस्थित थे । वहीं दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक सुमित्रा कुमारी, मारकंडे मिश्रा, संजय कुमार भी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top