नाहन, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के नौहराधार में स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का एटीएम पिछले पांच महीने से बंद पड़ा है, जिससे क्षेत्र के लाखों रुपये के लेन-देन में समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। नौहराधार क्षेत्र की लगभग 21 हजार उपभोक्ताओं के अलावा यहाँ आने वाले पर्यटक भी एटीएम सुविधा के अभाव में परेशान हो रहे हैं।
नौहराधार एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जहां इन दिनों बर्फबारी के चलते पर्यटकों की भीड़ बढ़ी हुई है। बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक यहां बर्फ का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें एटीएम सुविधा न मिलने के कारण भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, क्षेत्र के स्थानीय निवासी और खाता धारक भी बैंक के एटीएम की मरम्मत न होने के कारण परेशान हैं।
स्थानीय निवासियों ने बैंक अधिकारियों से अपील की है कि एटीएम को जल्द ठीक किया जाए ताकि भविष्य में उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। ग्रामीणों और पर्यटकों का कहना है कि यदि एटीएम जल्द शुरू नहीं हुआ तो उन्हें अपने दैनिक खर्चे के लिए अन्य उपायों पर विचार करना पड़ेगा जिससे उनका समय और प्रयास भी बर्बाद होगा।
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर