भागलपुर, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के विक्रमपुर गांव में शुक्रवार को राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा भारत के प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फूले का जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप पूर्व मंत्री सह पूर्व सांसद अनिल सहनी मौजूद थे। कार्यक्रम का आयोजनकर्ता राजद बिहपुर प्रखंड अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य मोइन राईन थे।
कार्यक्रम के दौरान सुल्तानगंज के वरिष्ठ राजद नेता रामचन्द्र चौधरी, राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नट बिहारी मंडल एवं आयोजन कर्ता के द्वारा मुख्य अतिथि को बुके और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि एवं वहां मौजूद लोगों ने भारत के प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के जयंती समारोह पर उनके विचारों से अवगत होते हुए उनके सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान राजद नेता मंजीत कालिया, गौरव कुमार, डाक्टर नैनिकासहित राजद के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर