
नई दिल्ली, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने मंगलवार को संसद भवन एनेक्सी में राष्ट्रीय महिला आयोग और ‘प्राइड’ द्वारा आयोजित ‘संविधान निर्माण में भूमिका निभाने वाली नायिकाएं’ विषयक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित इस आठ दिवसीय प्रदर्शनी का उद्देश्य संविधान निर्माण में अहम योगदान देने वाली महान नायिकाओं के अप्रतिम योगदान से देश को परिचित कराना और उनके प्रेरणादायी जीवन से सीख लेने का अवसर प्रदान करना है।
सावित्री ठाकुर ने अपनी एक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित इस आठ दिवसीय प्रदर्शनी का उद्देश्य संविधान निर्माण में अहम योगदान देने वाली महान नायिकाओं के अप्रतिम योगदान से देश को परिचित कराना और उनके प्रेरणादायी जीवन से सीख लेने का अवसर प्रदान करना है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
