शिमला, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । नव वर्ष के अवसर पर शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की स्मृति में आयोजित उमंग फाउंडेशन के रक्तदान शिविर का उद्घाटन ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राणा अनिरुद्ध सिंह ने किया।
उमंग फाउंडेशन के महासचिव यशवंत राय ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता विख्यात चिकित्सा विज्ञानी एवं पद्मश्री से सम्मानित डॉ. ओमेश भारती ने की। शिविर में 45 लोगों ने रक्तदान किया। अनिरुद्ध सिंह और डा. भारती ने रक्तदाताओं को गुलाब के फूल देकर सम्मानित भी किया। उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने 99 वीं बार रक्तदान कर रिकॉर्ड बनाया।
अनिरुद्ध सिंह ने उमंग फाउंडेशन के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि रक्तदान और दिव्यांगजनों के लिए उसके कार्य विशेष रूप से सराहनीय हैं। उनका कहना था कि नव वर्ष पर रक्तदान शिविर को स्वर्गीय डॉक्टर मनमोहन सिंह की पुण्य स्मृति को समर्पित करना भी प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं रक्तदानी हैं और किसी बेबस मरीज की जान बचाने से बेहतर पुण्य कार्य और कोई नहीं हो सकता।
शिविर में 62वीं बार रक्तदान करने वाले डॉक्टर ओमेश भारती ने कहा की पुरुष हर 3 महीने पर और महिलाएं 4 महीने पर आसानी से रक्तदान कर सकती हैं। इससे शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि रक्तदाता कई बीमारियों से बचा रहता है। उनकी पत्नी व वरिष्ठ पत्रकार अर्चना फुल्ल और बेटी डॉ. कृति शर्मा, मीरा शर्मा, विजय सिंह, ललित शर्मा, अजय वर्मा, निरंजना और इन्दर सिंह भी रक्तदान करने वालों में शामिल थे।
आईजीएमसी ब्लड बैंक की टीम ने डॉ. सिद्धार्थ गोयल के नेतृत्व में रक्त संग्रह किया। रक्तदान शिविर के संचालन में उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी विनोद योगाचार्य के अलावा डॉ. उषा ठाकुर, मुकेश कुमार, अभिषेक भागड़ा, तेजू नेगी, नीलम कंवर, शिवानी अत्रि, श्वेता भट्टा, रोहित दुगलेट, अमित अत्रि शामिल थे।
सेवा भारती के सचिव नरेंद्र ठाकुर और वालंटियर दीक्षा तथा पिंकी ने भी शिविर में सहयोग किया।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला