


रामगढ़, 2 मार्च (Udaipur Kiran) । रामगढ़ जिले के मांडू में संपूर्णा संकट मोचन फाउंडेशन के तत्वावधान में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रविवार को इस शिविर का उद्घाटन एसपी अजय कुमार, सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर एसपी अजय कुमार ने कहा कि किसी भी घायल को बचाना है तो रक्तदान ही एकमात्र उपाय है। उन्होंने ”रक्तदान करो जीवन बचाओ” का नारा भी दिया। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने के लिए हमेशा रक्तदान शिविर में शामिल हों। रक्तदान हर किसी की सामाजिक जिम्मेदारी है, इसका पालन अवश्य करें। इस शिविर में आम जनता, माण्डू थाना प्रभारी, पुलिसकर्मी के द्वारा रक्तदान किया गया। जिन्हें पुलिस अधीक्षक ने अप्रिशिएसन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर फाउंडेशन की निदेशक अमीषा प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
