HEADLINES

ग़ालिब एकेडमी में सौगात-ए-मोदी किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जरिए हजरत निजामुद्दीन स्थित ग़ालिब एकेडमी में सौगात-ए-मोदी किट वितरण कार्यक्रम

नई दिल्ली, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जरिए हजरत निजामुद्दीन स्थित ग़ालिब एकेडमी में ‘सौगात-ए-मोदी‘ किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी द्वारा चिन्हित किए गए 200 जरूरतमंद लोगों को ‘सौगात-ए-मोदी किट’ वितरित की गई।

इस मौके पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनीस अब्बासी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसएम अकरम, सूफ़ी संवाद अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ असलम, यासिर जिलानी, सौगात-ए-मोदी अभियान दिल्ली के प्रभारी इरफान सलमानी देहलवी, सह प्रभारी इमतियाज अहमद, कमाल बाबर, बबलू मंसूरी, फहीम सैफी, नईम सैफी, फैसल मंसूरी सहित बड़ी संख्या में मोर्चे के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गौरतलब है कि अल्पसंख्यक मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में सौग़ात-ए-मोदी अभियान के ज़रिए ईद पर 32 लाख जरूरतमंदों तक पहुंचने की योजना बनाई है। इस मौके पर मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफल नेतृत्व में भारत सबका साथ सबका विश्वास और सबका विकास की रणनीति पर आगे बढ़ रहा है। मोर्चे के 32 हज़ार पदाधिकारी 32 हज़ार मस्जिदों से सम्पर्क कर 32 लाख जरूरतमंदों को सौग़ात-ए-मोदी किट के माध्यम से उपहार स्वरूप ज़रूरत की चीजें पहुंचाएगा। किट में खाद्य सामग्री के अलावा कपड़े, सेवईं, खजूर, मेवे और चीनी शामिल है। महिलाओं के लिए किट में सलवार-सूट का कपड़ा होगा, जबकि पुरुषों के लिए कुर्ता-पायजामा शामिल है। भाजपा का यह अभियान गरीब और जरूरतमंद मुस्लिम परिवारों को सहायता प्रदान करने के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों तक अपनी पहुंच बढ़ाने का भी एक प्रयास माना जा रहा है।

(Udaipur Kiran) /मोहम्मद ओवैस

—————

(Udaipur Kiran) / मोहम्मद शहजाद

Most Popular

To Top