Delhi

सत्येंद्र जैन को चुनाव के लिए मिला 40 लाख रुपये चंदाः संजय सिंह

सांसद संजय सिंह प्रेस वार्ता करते हुए

नई दिल्ली, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । सांसद संजय सिंह और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में संयुक्त प्रेस वार्ता की। इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी का जन्म हुआ तब से लेकर आज तक हमने राजनीति में हमेशा पारदर्शिता कायम रखने का प्रयास किया। हर चुनाव के अंदर हमारे प्रत्याशियों ने जनता से चंदा लेकर चुनाव लड़ा और जीता। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले सत्येंद्र जैन ने अपने चुनाव लड़ने के लिए जनता से चंदा देने की अपील की थी। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि सत्येंद्र जैन ने जनता से जो 40 लाख रुपये की मांग की थी, उसे कुछ दिनों के अंदर ही जनता ने अपने सहयोग से पूरा कर दिया है। यह आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन की राजनीति के ऊपर लोगों का विश्वास है।

संजय सिंह ने आगे कहा कि सिर्फ 1105 लोगों ने 40 लाख रुपये का चंदा दिया है।

इस दौरान सत्येंद्र जैन ने कहा कि हमने 14 जनवरी की शाम को इस चंदे के लिए अभियान शुरू किया था। मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने चंदा दिया है। 1105 लोगों ने चंदा दिया है। हमारा चंदे का 40 लाख रुपये का टारगेट शनिवार सुबह को ही पूरा हो गया था। पहली बार ऐसा हुआ है कि हमने 10 रुपये का भी चंदा लिया है। ऐसे काफी लोग थे, जिन्होंने 10-10 रुपये भी दिए हैं। मैं 10 रुपये देने वालों का भी आभारी हूं और जिन्होंने उससे ज्यादा दिए हैं उनका भी आभारी हूं। मैं विश्वास देता हूं कि जनता द्वारा दिया गया एक-एक पैसा ईमानदारी से खर्च होगा और इस चुनाव को ईमानदारी से लड़ा जाएगा।

आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की राजनीति जनता का काम करना है और हम उस पर अडिग रहेंगे और जनता के लिए काम करते रहेंगे।

सत्येंद्र जैन ने कहा कि यह अभियान हमेशा लोगों के बारे में रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top