HEADLINES

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बांटे गए थे तिरुपति से आए लड्डू : सत्येंद्र दास

राम लला के प्राण प्रतिष्ठा में बांटे गए थे तिरुपति से आए लड्डू : आचार्य सतेन्द्र दास

चंपत राय बोले- ट्रस्ट ने नहीं बांटे लड्डू

अयोध्या, 21 सितंबर (Udaipur Kiran) । तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसादम् लड्डू में जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल से श्रद्धालु सकते में हैं। इसको लेकर रामनगरी के संतों में भी आक्रोश है। इसी बीच श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में तिरुपति से आए लड्डुओं को भी प्रसाद के रूप में वितरित किया गया था।

सत्येंद्र दास ने (Udaipur Kiran) को बताया कि विगत 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान तिरुपति से आए लगभग तीन टन लड्डूओं को यहां प्रसाद के रूप में वितरित किया गया था।

वहीं, तिरुपति से आए लड्डुओं के वितरण के सवाल पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कारसेवकपुरम् में पत्रकार वार्ता में कहा कि हमने लड्डू नहीं बांटे। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अनेक भक्तों ने बहुत सारी चीजें भेंट में दी थीं। यह तिरुपति से जुड़ा मामला है। इस बारे में हमारा बोलना उचित नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top