Sports

सत्यवती कॉलेज की जीत से अंतर कॉलेज महिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आगाज

गार्गी कॉलेज के मैदान पर उद्घाटन मैच से पूर्व प्रोफेसर आलोक शर्मा व अन्य खिलाडियों के साथ

नई दिल्ली, 26 फरवरी (Udaipur Kiran) । गार्गी कॉलेज में आयोजित दिल्ली विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज महिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत सत्यवती कॉलेज की जीत के साथ हुई। अपने पहले मुकाबले में सत्यवती कॉलेज ने राजधानी कॉलेज को 23-25, 25-13 और 15-9 के स्कोर से मात दी।

टूर्नामेंट की मेजबानी मौजूदा चैंपियन गार्गी कॉलेज कर रहा है, जिसमें कुल 42 कॉलेज भाग ले रहे हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन गार्गी कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. संगीता भाटिया, गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष प्रो. आलोक शर्मा और आईक्यूएसी संयोजक प्रो. रेनू अग्रवाल ने किया। आयोजन समिति के संयोजक डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि यह पहली बार है जब गार्गी कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय खेल परिषद के सहयोग से इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है।

गार्गी कॉलेज की टीम अपने खिताब को बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी, जबकि अन्य टीमें भी मजबूत दावेदारी पेश करने के लिए तैयार हैं। टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा और खेल भावना को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top