Haryana

हिसार : मत मतांतर की स्थिति को दूर करने के लिए धर्म संसद में प्रस्ताव पास हो : सत्यपाल अग्रवाल

वास्तु आर्किटेक्ट एवं लाइफ काउंसलर सत्य पाल अग्रवाल।

हिसार, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । स्वैच्छिक सामाजिक संस्था सजग ने मांग की है कि देश

में बार बार त्योहार व व्रत आदि को मनाने की तारीखों पर मत-मतांतर की स्थिति को दूर

करने के लिए महाकुम्भ में 27 जनवरी को हो रही धर्मसंसद में हल निकालने पर प्रस्ताव

पारित किया जाए।

पहले अनेक बार मांग कर चुके सजग के प्रदेश अध्यक्ष वास्तु आर्किटेक्ट एवं लाइफ

काउंसलर सत्य पाल अग्रवाल ने शनिवार को ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद

सरस्वती को पत्र लिखकर मांग की है कि प्रयागराज महाकुम्भ में हो रही धर्मसंसद में त्योहारों

व व्रतों की मतभिन्नता का विषय भी शामिल किया जाए। उन्होंने पत्र में लिखा है कि देश

एक तो फिर त्योहारों की तारीखें भिन्न-भिन्न क्यों, दो दिन दीवाली क्यों मने? इसलिए

धर्म संसद प्रस्ताव पारित कर देश के उच्चकोटि के धर्माचारियों एवं पंचांग विद्वानों

की एक केंद्रीय समिति गठित करें जो शास्त्रसम्मत गणना के अनुसार हर त्यौहार व्रत आदि

का दिन सुनिश्चित कर उसकी घोषणा करे और वो पूरे देश में मान्य हो ताकि आम लोगों में

किसी तरह का भ्रम न रहे और पूरी आस्था व श्रद्धा से देश के लोग एक साथ त्यौहार व व्रत

मना सकें।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top