Sports

सत्यम के खेल ने दिलायी मेरठ को खिताबी जीत 

ट्रॉफी के साथ मेरठ के खिलाड़ी

कानपुर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । ओपनर बल्लेबाज सत्यम की नाबाद 96 रनों की उम्दा और बेहतरीन पारी ने मेरठ को खिताबी जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। मेरठ की टीम ने सहारनपुर को 8 विकेट से रौंदकर खिताब पर कब्जा जमाया जिसमें ईशु की शानदार 27 रनों की छोटी पारी भी रही।

ग्रीनपार्क मैदान में खेले गए खिताबी मुकाबले में सहारनपुर की टीम हर पहलू पर मेरठ की टीम से पीछे ही रही।

खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश की ओर से पं. दीनदयाल उपाध्याय राज्य स्तरीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को फाइनल मैच मेरठ और सहारनपुर के बीच खेला गया। जिसमें मेरठ ने सहारनपुर को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी जीती।

ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में सहारनपुर ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 132 रन बनाए। इसमें सार्थक सिंह ने 37, रितिक सोनकर ने 18 रन बनाए, तो गेंदबाजी में नमन, वरनित, शिवम ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में मेरठ ने 13.5 ओवर में 2 विकेट पर 134 रन बनाकर मैच जीता। जीत में सत्यम ने नाबाद 96 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो ईशु ने 27 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में सौरभ ने दो विकेट चटकाए। श्रेष्ठ खेल के लिए सत्यम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जबकि, बेस्ट बल्लेबाज सत्यम को और बेस्ट गेंदबाज नमन को चुना गया। वहीं, विजेता और उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि उपश्रमायुक्त सौम्या पाण्डेय, यूपीसीए के निदेशक रियासत अली,ने पुरुस्कृत किया इस दौरान ग्रीनपार्क आरएसओ विजय कुमार, उपक्रीड़ाधिकारी अमित पाल समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top