Uttar Pradesh

हमारे विद्यार्थी की देश-विदेश में पूछ हाे : सत्यकाम

सशक्त भारत की नींव है डिजिटली सशक्त युवा : प्रो पूनम टंडन*
सशक्त भारत की नींव है डिजिटली सशक्त युवा : प्रो पूनम टंडन*
सशक्त भारत की नींव है डिजिटली सशक्त युवा : प्रो पूनम टंडन*
सशक्त भारत की नींव है डिजिटली सशक्त युवा : प्रो पूनम टंडन*
सशक्त भारत की नींव है डिजिटली सशक्त युवा : प्रो पूनम टंडन*

गोरखपुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्र गोरखपुर में कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने लाभार्थी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय के छात्र टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ रहे हैं। हमारे विद्यार्थी अपने अंदर इतनी कौशल क्षमता विकसित करें कि उनकी पूछ देश-विदेश के संस्थानों तक हो। जिससे विश्वविद्यालय की ख्याति अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे।

इसी कार्यक्रम में गाेरखपुर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. पूनम टंडन नेे कहा कि डिजिटली सशक्त युवा मौजूदा दौर की जरुरत है। आज के दौर में सशक्त भारत की कल्पना डिजिटल सशक्तिकरण के बगैर नहीं की जा सकती। विद्यार्थियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की यह दूरदर्शी योजना है।

विशिष्ट अतिथि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के कुलपति प्रो. संजीत गुप्ता ने विद्यार्थियों को बधाई देने के साथ-साथ सचेत भी किया। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन व टैबलेट युवाओं की शक्ति है, इसे कमजोरी न बनने दें। इसका संयमित उपयोग आपके जीवन का मार्ग प्रशस्त करेगा। यह दुनिया की दौड़ में भी आगे ले जाएगा।

(Udaipur Kiran) / Prince Pandey / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top