Haryana

हिन्दी आंदोलन के सत्याग्रहियों को मिलेगी 20 हजार मासिक पेंशन

चंडीगढ़, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिंदी आंदोलन-1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों के लिए पेंशन को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये प्रतिमाह करने की मंजूरी प्रदान कर दी है। सरकारी प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग 161 मातृभाषा सत्याग्रहियों या उनके जीवित पति/पत्नियों को 15,000 रुपये मासिक पेंशन वितरित करता है। प्रस्तावित वृद्धि 20,000 रुपये प्रति माह होने से 96.60 लाख रुपये का अतिरिक्त वार्षिक व्यय होगा, जिससे कुल वार्षिक बजट लगभग 3.86 करोड़ रुपये हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने हाल ही में यह पेंशन बढ़ाने का ऐलान किया था। इसके बाद विभागीय प्रस्ताव को आज मुख्यमंत्री की तरफ से मंजूरी प्रदान कर दी गई है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) शर्मा / पवन कुमार श्रीवास्तव

Most Popular

To Top