BUSINESS

सात्विक ग्रीन एनर्जी ने सेबी के पास दूसरा ड्राफ्ट पेपर जमा कराया, मार्केट से 1,150 करोड़ जुटाना चाहती है कंपनी

सात्विक ग्रीन एनर्जी ने सेबी के पास दूसरा ड्राफ्ट पेपर जमा कराया

नई दिल्ली, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । सोलर फोटोवोल्टिक माड्यूल बनाने वाली कंपनी सात्विक ग्रीन एनर्जी ने आईपीओ लाने के लिए एक बार फिर अपना ड्राफ्ट पेपर मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास जमा करा दिया है। अपने आईपीओ के जरिए सात्विक ग्रीन एनर्जी 1,150 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इस आईपीओ के तहत 850 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 300 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए बेचे जाएंगे।

इसके पहले सात्विक ग्रीन एनर्जी ने 18 नवंबर 2024 को अपने आईपीओ के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कराया था, लेकिन सेबी ने 10 फरवरी को कंपनी द्वारा जमा कराए गए ड्राफ्ट पेपर को वापस कर दिया था। इसके बाद कंपनी ने एक बार फिर संशोधन के साथ दूसरा ड्राफ्ट पेपर जमा कराया है। अपने दूसरे ड्राफ्ट पेपर में सात्विक ग्रीन एनर्जी में पहले ड्राफ्ट पेपर की तुलना में ऑफर साइज में कोई बदलाव नहीं किया है।

कंपनी के दावे के मुताबिक सोलर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी के मामले में सात्विक ग्रीन एनर्जी भारत के दिग्गज मॉड्यूल मैन्युफैक्चरर्स में से एक है। इसके पास 3.16 गीगावॉट सोलर पीवी माड्यूल की ऑर्डर बुक है। ये कंपनी अपने क्लायंट्स के लिए ऑपरेशंस और मेंटेंनेंस सर्विसेज भी मुहैया कराती है।

आईपीओ के जरिए हासिल होने वाली राशि में से 135.2 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी अपने और अपनी सहायक कंपनी सात्विक सोलर इंडस्ट्रीज के पुराने कर्ज को चुकाने में करेगी। इसी तरह 476.4 करोड़ रुपये का इस्तेमाल ओडिशा में चार गीगावॉट सोलर पीवी माड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाने में किया जाएगा। इसके अलावा शेष राशि का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में किया जाएगा।

———–

(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक

Most Popular

To Top