
प्रयागराज, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुट्ठीगंज थाने की पुलिस टीम ने गुरुवार को सट्टा गैंग का खुलासा करते हुए 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया। टीम ने गिरोह के कब्जे से 8 मोबाइल फोन, एक पावर बैंक सहित अन्य समाग्री तथा मौके से लगभग 9 हजार रुपये बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के शीशमहल निवासी नरेश सोनी पुत्र राधेश्याम सोनी, इसी थाना क्षेत्र के मालवीय नगर निवासी ओम प्रकाश गुप्ता उर्फ पप्पू केसरवानी पुत्र प्रेम चन्द्र केसरवानी, सोनू यादव, कोतवाली थाना क्षेत्र के बहादुरगंज निवासी लाल बाबू पुत्र शहीद अहमद, खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के सराय निवासी सुधांशु गुप्ता उर्फ प्रिंस गुप्ता पुत्र कृष्ण लाल गुप्ता, कीडगंज थाना क्षेत्र के बैरहना ओल्ड लश्कर निवासी राजाराम पुत्र विजय कुमार जायसवाल, शाहगंज थाना क्षेत्र के गढ़ी कला निवासी. मो. शहीद अहमद पुत्र मो. हनीफ अहमद, मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के मालवीय नगर निवासी विमल श्रीवास्तव पुत्र सुरेश मोहन श्रीवास्तव, करेली थाना क्षेत्र के तुलसीपुर निवासी गुलाम जीलानी पुत्र स्वर्गीय फिरदौस खान को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को पुलिस टीम ने इरफान उर्फ बब्लू के गोदाम मालवीय नगर थाना मुट्ठीगंज के पास से गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
