रांची, 26 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।
श्रीअद्वैत स्वरूप संन्यास आश्रम का तीन दिवसीय वार्षिक परम ज्ञान सत्संग 29 नवंबर से शुरू हो रहा है। इसका आयोजन मेकन इस्पात क्लब हॉल में रांची संगत की ओर से किया जा रहा है। पहले दिन शाम छह बजे ईश्वर और सद्गुरु की आराधना से सत्संग की शुरुआत होगी।
रांची संगत शाखा के अनिल कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि महामंडलेश्वर साध्वी निर्भयानंदपुरी निर्मल बहन सहित कई साधु-संत अनुयायियों को आशीर्वचन देंगे। दूसरे दिन भी शाम छह से रात आठ बजे तक भजन और प्रवचन होगा। अंतिम दिन रविवार को मेकन नर्सरी में सत्संग, भजन और भंडारा होगा। कार्यक्रम सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक चलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे