– मुख्यमंत्री ने किया 24 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
देहरादून, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को पौड़ी जिले के सतपुली में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में बहुउद्देशीय सतपुली झील का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने 172 करोड़ 65 लाख रुपये की कुल 24 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन योजनाओं में 123 करोड़ 53 लाख की चार योजनाओं का शिलान्यास और 49 करोड़ 12 लाख की 20 योजनाओं का लोकार्पण शामिल है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 56 करोड़ की लागत से बनने वाली सतपुली झील न केवल क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगी। उन्होंने कहा कि यह झील क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के साथ-साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए वरदान साबित होगी।
मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं की घोषणा करते हुए कहा कि विकासखण्ड बीरोंखाल और एकेश्वर क्षेत्र में मिनी स्टेडियम, मोटर पुल और पुलिस चौकी जैसी सुविधाएं जल्द स्थापित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि सरकार पलायन की समस्या को जड़ से समाप्त करने और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठा रही है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को 21वीं सदी का अग्रणी राज्य बनाने का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखा है और यह कार्य अब धरातल पर उतर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़क और हवाई कनेक्टिविटी के साथ ही पर्यटन और इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है।
स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की मातृशक्ति ने स्थानीय उत्पादों को वैश्विक स्तर तक पहुंचाया है। आज इनके उत्पाद विदेशों तक लोकप्रिय हो रहे हैं, जो प्रदेश के आर्थिक विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा बन रहे हैं।
नववर्ष पर लागू होगा यूसीसी और सख्त भू-कानून
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि सरकार 2025 के जनवरी माह तक समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने और सख्त भू-कानून लाने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यह राज्य की जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने क्षेत्र में विकास योजनाओं को मंजूरी देने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से क्षेत्र के विकास को पंख लगेंगे।
कार्यक्रम में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र अंथवाल, विधायक दिलीप महंत, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान आदि उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण