
ऊना, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं ऊना विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने पहलगाम आतंकी हमले के बावजूद जिला के हरोली उप मंडल में आयोजित किया जा रहे महोत्सव पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि इस आतंकी हमले को लेकर जहां पूरे देश में मातम का माहौल है, वहीं जिला के हरोली उप मंडल में अलग ही प्रकार की खुशियां मनाई जा रही। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले को दरकिनार करके जिस तरह अधिकारियों ने इस मेले का महिमामंडन मीडिया के सामने किया है, वह अपने आप में बेहद शर्मनाक है। विधायक ने कहा कि यह खुशियां भी लोगों की जेब पर डाका डालकर ही मनाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि जिला भर में विकासात्मक गतिविधियों के तहत बनाए जा रहे भवन अभी भी मझधार में लटके हुए हैं। जो विकास कार्य पूर्व भाजपा सरकार के समय जहां रुका था वह आज भी वहीं पर खड़ा है, उन्हें पूरा करने के लिए हिमाचल प्रदेश की सरकार के पास पैसा नहीं है। लेकिन निजी शौक पूरा करने के लिए कर्ज पर कर्ज लेकर एक-एक रात के बाहरी कलाकारों पर लाखों रुपए उड़ाए जा रहे हैं। सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि मेंले और महोत्सव संस्थाओं द्वारा आयोजित किए जाते हैं, लेकिन जब सरकार सीधे तौर पर इस तरह के आयोजनों की मुखिया बन जाए तो यह आयोजन भ्रष्टाचार का अड्डा बनकर रह जाते हैं और यही हालत इन दिनों जिला में चल रही है। लोग सरकारी कार्यालयों में अपने लंबित पड़े काम करवाने के लिए जाने से भी कतरा रहे हैं। कई विभाग ऐसे हैं जहां पर इन आयोजनों के नाम पर लोगों की जेब से पैसे निकाले जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यदि इतना ही नाच गाने का शौक था तो उसे अपनी जेब से पैसा खर्च करके पूरा करना चाहिए था। इसके लिए आम जनमानस की जेब पर डाका डालने की क्या जरूरत थी। विधायक ने कहा कि इन दिनों भी प्रदेश की सरकार 1300 करोड रुपए का कर्ज ले रही है और वित्त विभाग ने विशेष रूप से जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए यह कह रहा कि विकास योजनाओं को पूरा करने के लिए यह कर्जा लिया जा रहा है। विधायक ने सवाल किया कि यदि अब विकास योजनाओं को पूरा करने के लिए कर्ज लिया जा रहा है तो ढाई साल से लगातार जो कर्ज लिया जा रहा था उसे पैसे का क्या किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा सत्ता हथियाने के लिए जनता के साथ बड़ी-बड़ी बातें करते हुए वायदे किए गए। लेकिन ढाई साल बीत जाने के बावजूद एक भी वायदा पूरा नहीं किया जा सका। विधायक ने कहा कि चोरों ने जिला भर के आम लोगों की नींद उड़ा कर रखी हुई है, लेकिन पुलिस छुटभैया नेताओं के लिए भी पायलट गाड़ियों का इंतजाम कर सुरक्षा में शामिल होने में लगी हुई है।
विधायक ने कहा कि सरकार की रहनुमाई में अधिकारी भी भ्रष्टाचार की सीमाओं को पार करते जा रहे हैं। ऐसे अधिकारियों को यह याद रखना चाहिए की सरकारें आती जाती रहती हैं, लेकिन उन्हें हर समय जिम्मेदारी से काम करना चाहिए। अन्यथा कब और कहां पिछले पाप कर्म दोबारा सामने आ जाएं यह भी पता नहीं होता।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
