Uttrakhand

सतपाल महाराज ने पंचायत संगठन के आरोपों को किया खारिज, बोले- झूठ बोल रहे हैं संयोजक

मंत्री सतपाल महाराज।

देहरादून, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन की ओर से नौ सितंबर को उनके सरकारी आवास घेराव को राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने संगठन के प्रदेश संयोजक पर आरोप लगाया है कि वह उनके विरुद्ध झूठा और भ्रामक प्रचार कर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

पंचायत राज मंत्री सतपाल महाराज ने जारी एक बयान में कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के संयोजक जगत मर्तोलिया का यह कहना कि मुख्यमंत्री ने पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाने जाने के लिए रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी उन्हें दी थी, यह सरासर झूठा और उनके विरुद्ध भ्रामक प्रचार के अलावा और कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ जो बैठक हुई थी उसमें संगठन की ओर से कहा गया था कि कोरोना काल के दौरान झारखंड में पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाया गया, इसलिए उत्तराखंड में भी कार्यकाल बढ़ाया जाए। वार्ता के दौरान स्पष्ट रूप से संगठन के लोगों को बताया गया कि वहां कोरोना काल के बीच पंचायत चुनाव आ गये थे इसलिए उनका कार्यकाल बढ़ाया गया, जबकि हमारे यहां कोरोना काल समाप्त हो चुका है इसलिए संवैधानिक बाध्यता है कि समय पर त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव करा लिए जाएं। बावजूद मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए लॉर्ड डिपार्टमेंट से परीक्षण करवाने की बात कह कर उसे विधि विभाग को भेज दिया था और कहा था कि परीक्षण के बाद ही इस पर विचार किया जायेगा। जहां तक पंचायतों का कार्यकाल दो साल बढ़ाने की बात है तो ऐसी कोई भी बात नहीं हुई थी।

पंचायती राज मंत्री ने कहा कि मेरे विरुद्ध संगठन के संयोजक की ओर से जो भ्रामक प्रचार किया जा रहा है वह मनगढ़ंत झूठा और राजनीति से प्रेरित है। पंचायत संगठन की ओर से कार्यकाल बढ़ाने की जो भी मांग है उस पर परीक्षण रिपोर्ट और संविधान के अनुरूप ही विचार किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top