HimachalPradesh

सतौन को मिली बड़ी सौगात: इंदिरा गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के लिए 3 करोड़ की अतिरिक्त राशि की घोषणा

नाहन, 04 मई (Udaipur Kiran) । शिलाई विधानसभा क्षेत्र की सतौन पंचायत को शिक्षा के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिली है। हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री रोहित ठाकुर ने सतौन में इंदिरा गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के लिए 3 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि की घोषणा की है। इससे पहले इस परियोजना के लिए 1 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई थी।

यह स्कूल क्षेत्र के लगभग 10 पंचायतों के हजारों बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और ठहरने की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराएगा। इस घोषणा के बाद पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है और लोगों ने स्थानीय विधायक हर्षवर्धन चौहान व मंत्री रोहित ठाकुर का आभार जताया है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top