HimachalPradesh

सतनाम सिंह हिमाचल की सीनियर कब्बड्डी टीम में चयनित

सतनाम सिंह।

ऊना, 12 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव पूबोवाल से संबंधित सतनाम सिंह का चयन हिमाचल प्रदेश की सीनियर कब्बड्डी नेशनल टीम के लिए हुआ है। सतनाम सिंह उड़ीसा के कटक में 20 से 23 फरवरी तक होने वाली सीनियर कब्बड्डी नेशनल गेम्स में भाग लेंगे। उनको बतौर रेडर टीम में शामिल किया गया है।

इस सीनियर टीम के लिए सतनाम सिंह का चयन राज्य स्तर पर हुए उनके बढ़िया खेल प्रदर्शन को देखते हुए हुआ है।

सीनियर कब्बड्डी नेशनल टीम में सतनाम सिंह के चयन से उनके परिवार सहित हरोली क्षेत्र में खुशी का माहौल है। बता दें कि सतनाम सिंह वर्तमान में हिमाचल पुलिस में तैनात हैं और कबड्डी के एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। स्कूल स्तर पर कई बार नेशनल खेल चुके सतनाम सिंह ग्रामीण स्तरीय टूर्नामेंट में भी अपनी प्रतिभा का लोहा बनवा चुके हैं। ऊना जिला में कबड्डी खेल में उनका नाम बड़े ही सम्मान से लिया जाता है। वहीं हिमाचल पुलिस की तरफ से भी वे कबड्डी खेल में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं। इस संबंध में सतनाम सिंह का कहना है कि कबड्डी बचपन से ही उनका पसंदीदा खेल रहा है। एक बार भारत देश के लिए खेलन उनका सपना है। हिमाचल की टीम में उनके चयन पर डीएसपी अजय ठाकुर, पूबोवाल पंचायत के उप प्रधान संदीप सिंह, खेल प्रेमी ज़िंदर सिंह, सतनाम सिंह, बलजिंदर सिंह इत्यादि ने सतनाम सिंह को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top