Madhya Pradesh

सतना: शादी समाराेह से लाैट रहा पिकअप वाहन पलटा, 15 घायल, 5 की हालत गंभीर

शादी समाराेह से लाैट रहा पिकअप वाहन पलटा

सतना, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । सतना जिले के कोटर थाना क्षेत्र के रजरवार में शुक्रवार सुबह शादी समाराेह से लाैट रहे परिवार का पिकअप वाहन अनियंत्रित हाेकर पलट गया। हादसे में एक ही परिवार के 15 लोग घायल हो गए, जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार घटना रजवार गांव के पास शुक्रवार सुबह हुई। कोटर थाना प्रभारी दिलीप तिवारी के अनुसार रीवा के साकेत परिवार के सदस्य दो दिन पहले रीवा से अबेर गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। शुक्रवार काे सभी लाेग वापस घर लाैट रहे थे। इस दाैरान तेज रफ्तार हाेने के कारण पिकअप अनियंत्रित हाेकर पलट गई। हादसे के समय पिकअप में करीब 20-25 लोग सवार थे। घायलों में 5 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही कोटर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को निजी और सरकारी वाहनों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top