Madhya Pradesh

सतनाः उच्च शिक्षा मंत्री ने चित्रकूट में सदगुरू नेत्र चिकित्सालय के प्रकल्पों का किया अवलोकन

उच्च शिक्षा मंत्री ने चित्रकूट में सदगुरू नेत्र चिकित्सालय के प्रकल्पों का किया अवलोकन

बोले- सेवा सदन है सदगुरू नेत्र चिकित्सालय

सतना, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने रविवार को अपने चित्रकूट प्रवास के दौरान संत रणछोड़ दास महाराज द्वारा स्थापित विश्व ख्याति प्राप्त सदगुरू नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड का भ्रमण कर नेत्र चिकित्सालय द्वारा संचालित सभी प्रकल्पों का अवलोकन किया। उन्होंने गहरी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय एक विश्व ख्यातिलब्ध चिकित्सालय है। उन्होंने चिकित्सालय की सराहना करते हुए कहा कि यहां जो नेत्र रोगियों की सेवा हो रही है, वह मन को अति शांति और संतोष देने वाली है। यह वास्तव में एक सेवा सदन है।

उन्होंने नेत्र चिकित्सालय द्वारा संचालित सभी प्रकल्पों के बारे में कहा कि एक प्रकल्प ही नहीं बल्कि सेवा प्रकल्प है। उच्च शिक्षा मंत्री ने अपने चिकित्सालय भ्रमण के दौरान श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थानों के बारे में विस्तृत से जानकारी ली। शिक्षा के क्षेत्र में यहां कौन-कौन से प्रकल्प संचालित है। चिकित्सालय भ्रमण में आए उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को नेत्र चिकित्सालय के निदेशक डॉ. बी.के. जैन एवं सीईओ डॉ. इलेश जैन ने सद्गुरु परिवार की ओर से स्वागत करते हुए पुष्प गुच्छ, शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top