सतना, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी -कर्मचारियों के लोकायुक्त और आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) द्वारा लगातार कार्रवाई के बाद भी घूस के मामले थम नहीं रहे है। ताजा मामला सतना जिले का है जहां शुक्रवार काे रीवा ईओडब्ल्यू की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरआई काे 14 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथाें गिरफ्तार किया है। सतना सर्किट हाउस में ट्रैप के बाद कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार बिरसिंहपुर के किसान और सांसद प्रतिनिधि रमेश पांडे ने तहसील कार्यालय में अपनी जमीन के सीमांकन के लिए आवेदन किया था। आराेपित आरआई अजय सिंह ने जमीन के सीमांकन के लिए 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। आरोपित 26 हजार रुपये पहले ही ले चुका था। एक किश्त देने के बाद फरियादी किसान ने रीवा ईओडब्ल्यू से शिकायत की थी।
शिकायत की पुष्टि के बाद ईओडब्ल्यू ने आराेपित आरआई काे रंगे हाथाें पकड़ने की याेजना बनाई। ओडब्ल्यू की टीम ने तहसील कार्यालय में अपना जाल बिछाया, जिसमें तिलौरा आरोपी आरआई अजय सिंह फंस गए। शुक्रवार को किसान ने आरआई को बाकी रिश्वत की राशि देने के लिए सतना सर्किट हाउस बुलाया। जैसे ही आरआई ने 14 हजार रुपये की रिश्वत ली, ईओडब्ल्यू की टीम ने उसे पकड़ लिया। यह कार्रवाई ईओडब्ल्यू डीएसपी किरण कीरो और निरीक्षक मोहित सक्सेना के नेतृत्व में की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे