Madhya Pradesh

सतनाः कलेक्टर एवं एसपी पहुंचे चित्रकूट, कुंभ मेले से आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्थाएं देखी

सतनाः कलेक्टर एवं एसपी पहुंचे चित्रकूट

सतना, 09 फरवरी (Udaipur Kiran) । कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने रविवार को चित्रकूट पहुंच कर कुंभ मेले से चित्रकूट आने वाले श्रद्धालुओं और तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने भरत घाट में नाव में बैठकर मंदाकिनी नदी घाट और स्नान के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

उन्होंने गुप्त गोदावरी, कामतानाथ सहित अन्य धार्मिक महत्व के स्थलों का भ्रमण कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधाओं की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर एवं एसपी ने चित्रकूट मार्ग पर बगहा बायपास, सोनौर मोड कोठी, पिण्डरा, मझगवां में सुगम आवागमन की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। संबंधित अधिकारियों को श्रद्धालुओं के पेयजल, प्रसाधन की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top