Madhya Pradesh

सतनाः आयकर विभाग के छापे के दौरान कारोबारी की तबीयत बिगड़ी, 60 घंटे से चल रही कार्रवाई

सतनाः आयकर विभाग के छापे

सतना, 6 मार्च (Udaipur Kiran) । सतना में आयकर विभाग के छापे के दौरान गुरुवार को कारोबारी मेहरोत्रा बिल्डकान के डायरेक्टर अतुल मेहरोत्रा की तबीयत बिगड़ गई। इससे घबराए आयकर टीम के अधिकारी उन्हें लेकर बिरला अस्पताल पहुंचे, जहां आइसीयू में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार, हार्ट अटैक की आशंका को देखते हुए उपचार किया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन की ओर से उनकी हालत स्थिर बताई गई है, लेकिन इस बारे में आयकर विभाग की ओर से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

दरअसल, सतना में आयकर विभाग ने बीते मंगलवार को शहर के पांच प्रमुख कारोबारियों के 25 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई शुरू की थी। यह कार्रवाई गुरुवार को भी जारी रही। इस छापामार कार्रवाई को अब तक 60 घंटे से अधिक समय हो चुका है। इस बीच गुरुवार शाम करीब 5 बजे सिविल कांट्रेक्टर अतुल मेहरोत्रा की तबीयत अचानक खराब हो गई। मास्टर प्लान स्थित उनके आवास पर आयकर अधिकारियों की पूछताछ के दौरान उन्हें सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आईटी टीम पहले प्रेम नर्सिंग होम ले गई। वहां से उन्हें बिरला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें भर्ती कराया गया है। मेहरोत्रा बिल्डिकान ग्रुप सिविल कंस्ट्रक्शन का इंदौर बायपास का बड़ा काम चल रहा है। रेलवे में भी कई काम चल रहे हैं।

आयकर विभाग की टीम द्वारा सतना के पांच बड़े कारोबारियों के 25 ठिकानों में 4 मार्च की सुबह से चल रही आईटी की रेड तीसरे दिन गुरुवार को सिमट कर इन कारोबारियों के आवास एवं ऑफिस तक सीमित हो गई है। आईटी सोर्सेस के अनुसार अब रिकार्ड पूरे खंगाले जा चुके है। इस दौरान कसरोबरियो के संबंधितों को घर बुलाकर पूंछतांछ की गई। अब सिर्फ कारोबारियों से फाइनल स्टेटमेंट लिए जा रहे है। इसमें आईटी अधिकारी यस और नो में सवाल जवाब करते है।

गुरुवार की शाम सिविल कांट्रेक्टर अतुल मेहरोत्रा की तबीयत इसी सवाल और जवाब राउंड के दौरान बिगड़ी। माना जा रहा है कि टीम के सामने लगातार बैठे रहने के मेहरोत्रा की तबीयत बिगड़ी। सतना में जिन अन्य कारोबारियों के यहां आयकर विभाग कार्रवाई कर रहा है, उनमें रामा ग्रुप टिंबर और स्टील के मालिक नरेश गोयल, सेनानी ग्रुप, फ्लोर मिल के संचालक संतोष गुप्ता और रिसार्ट संचालक व हुंडी कारोबारी सीताराम अग्रवाल उर्फ रामूदलाल हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top