RAJASTHAN

कबीर पंथ के संत मांगुदास साहेब का सतलोकवास

jodhpur

जोधपुर, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । कबीर पंथ के 100 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले साधक संत मांगूदास साहेब का सतलोकवास हो गया। उनका अंतिम संस्कार कबीर पंथ नियमानुसार फतेहसागर कबीर आश्रम की शाखा कबीर आश्रम गांव सेवरियां में किया गया।

कबीर आश्रम फतेह सागर जोधपुर के महंत राजेन्द्रदास ने बताया कि फतेहसागर कबीर आश्रम के सतलोक वासी महंत युक्ति साहेब के शिष्य संत मांगूदास साहेब कबीर पंथ के सबसे लम्बी आयु वाले भजन सत्संग व साधना करने वाले महान साधक-संत थे। उन्होंने जीवन प्रयत्न परोपकार का काम किया।

इस मौके महंत बहादुर दास, संत राजुदास, संत रामदास, संत अभयदास, संत खुमदास, संत सुरेश दास, संत उगमाराम सहित अनेक संत-महंत व भक्त रमेश टाक, चंद्रप्रकाश शर्मा, जगदीश प्रसाद शर्मा, सुरेश शर्मा, महेंद्र सिंह, श्याम सिंह, रामलाल जाट, बबलूदास, तेजपाल और ग्रामवासी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top