Uttar Pradesh

किसानों से सीधे संपर्क कर खेतों में जाकर अधिक से अधिक गेहूं खरीदने का लक्ष्य : सतीश चंद्र शर्मा

खाद्य मंत्री का स्वागत करते

आज़मगढ़ , 8 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जनपद पहुंचे उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने मंगलवार को सर्किट हाउस में गेहूं खरीद की समीक्षा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जब से प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार सत्ता में आई है, तब से खाद्य एवं रसद विभाग ने कई ऐतिहासिक और क्रांतिकारी बदलाव देखे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही, उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन भी प्रदान किए जा रहे हैं, जिससे गरीब परिवारों को लाभ मिल रहा है।

मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य किसानों से सीधे संपर्क स्थापित कर उनके खेतों में जाकर अधिक से अधिक गेहूं की खरीद करना है, ताकि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सके। आज 2425 रुपये प्रति कुंतल की दर गेहूं की खरीद की जा रही है और किसानों को उनकी उपज का भुगतान 48 घंटे के भीतर दिया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है।

इसके अलावा, मंत्री ने कहा कि प्रदेश में राशन कार्ड लाभार्थियों की ई-केवाईसी कराने के कार्य में तेजी लाई जाएगी, ताकि राशन वितरण में आने वाली समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति राशन कार्ड से वंचित न रहे और सभी को निर्धारित मात्रा में गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न उपलब्ध हो। सरकार की इन पहलों से प्रदेश के गरीबों और किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव चौहान

Most Popular

To Top