जम्मू, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष सत शर्मा (सीए) ने जम्मू पूर्व के विधायक युद्धवीर सेठी जम्मू पश्चिम के विधायक अरविंद गुप्ता और पूर्व मंत्री प्रिया सेठी के साथ पिलर नंबर 28 पटेल नगर, अखनूर रोड, जम्मू के पास एक अत्याधुनिक बैडमिंटन और पिकलबॉल कोर्ट ‘रैकेट रश’ का उद्घाटन किया।
सत शर्मा ने मालिकों को बधाई देते हुए युवा प्रतिभाओं को निखारने में खेल बुनियादी ढांचे के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा रैकेट रश जैसी सुविधाएं न केवल स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करेंगी बल्कि हमारे युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए भी तैयार करेंगी।
युवाओं के लिए नई खेल सुविधाएं खोलने पर संतोष व्यक्त करते हुए सत शर्मा ने इस बात पर प्रकाश डाला कि इस तरह की पहल से नशीली दवाओं की संस्कृति पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में खेल और युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए मालिकों की प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की और उनके उद्यम में बड़ी सफलता की कामना की।
युद्धवीर सेठी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि खेलों में निवेश भविष्य का निवेश है। उन्होंने कहा यह सुविधा उभरते एथलीटों के लिए एक केंद्र के रूप में काम करेगी और खेलों के माध्यम से सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ावा देगी।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
