Jammu & Kashmir

जम्मू की सरवाल पुलिस ने दो गुमशुदा व्यक्तियों का लगाया पता 

जम्मू,, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । पुलिस पोस्ट सरवाल को जम्मू निवासी एक महिला (नाम गुप्त रखा गया) के लापता होने के बारे में लिखित शिकायत मिली। लापता महिला का पता लगाने के लिए पुलिस पोस्ट सरवाल की विशेष टीम गठित की गई। इसके अलावा पुलिस पोस्ट सरवाल को जम्मू निवासी एक लड़की (नाम गुप्त रखा गया) के लापता होने के बारे में लिखित शिकायत मिली। लापता लड़की का पता लगाने और पंजाब से बरामद करने के लिए पुलिस पोस्ट सरवाल की विशेष टीमों का गठन किया गया। पीपी सरवाल की दोनों पुलिस टीमों ने कड़ी मेहनत की और तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी की मदद से पुलिस टीम द्वारा दोनों लापता व्यक्तियों का पता लगाया गया और सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद, दोनों लापता व्यक्तियों को कानूनी उत्तराधिकारियों को सौंप दिया गया और उनके परिवार से मिलवाया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top