Assam

मणिपुर में मनाया गया ‘सर्वोदय दिवस’ 

इंफाल, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । मणिपुर ने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज ‘सर्वोदय दिवस’ मनाया।

राज्य सरकार द्वारा आयोजित यह केन्द्र प्रायोजित कार्यक्रम गुरुवार को इंफाल के गांधी मेमोरियल हॉल में आयोजित किया गया। ‘सर्वोदय दिवस’ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल अजय कुमार भल्ला, विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी, विधायक, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों ने शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। महात्मा गांधी की प्रतिमा पर उपरोक्त अतिथियों ने माल्यार्पण किया।

इसके बाद एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा और सर्वधर्म भक्ति संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top