बलिया, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) ।
बलिया के ऐतिहासिक ददरी मेले में गुरुवार को कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें एक से बढ़कर एक पहलवानों ने अपने दाव पेंच दिखाए। रसड़ा के सर्वेश यादव ने पहला स्थान हासिल कर जिला केसरी का खिताब पाया। जिन्हें विजेता का शील्ड दिया गया।
ददरी मेले में पारंपरिक रूप से जिला केसरी का निर्णय होता है। इस बार भी कुश्ती दंगल देखने के लिए लोगों में बेसब्री थी। पहलवानों के दांव पेंच देखने के लिए हजारों की भीड़ जमी थी। दंगल प्रतियोगिता में रसड़ा के सर्वेश यादव पहले स्थान पर रहे तो जमुआ के अभिषेक पांडेय दूसरे स्थान पर तथा बलिया के ही निवासी धनंजय यादव व बछईपुर निवासी अर्जुन यादव संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। विजेता पहलवान को परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने शील्ड दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार, मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन, एसडीएम आत्रेय मिश्रा सहित अन्य अधिकारी व लोग मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी