
उदयपुर, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । विजयनगर ब्लैकमेलिंग कांड, उदयपुर के एक स्कूल में मीना बाजार आयोजन तथा अंबावगढ़ पर अवैध मीनार निर्माण को लेकर सर्व समाज के विभिन्न संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। संगठनों ने कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
विजयनगर, ब्यावर में सामने आए ब्लैकमेलिंग कांड में आरोपिताें पर कड़ी कार्रवाई और फांसी की मांग को लेकर हिंदू जागरण मंच, धर्माेत्सव समिति, बजरंग सेना सहित स्वर्णकार समाज, खटीक समाज, खत्री समाज और ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह कृत्य समाज में घृणा फैलाने वाला है और इस पर सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए।
हिंदू जागरण मंच के रविकांत त्रिपाठी ने कहा कि यह मामला लव जिहाद और नाबालिग जिहाद से जुड़ा हुआ है, इसलिए राजस्थान सरकार को उत्तर प्रदेश की तर्ज पर सख्त कानून बनाना चाहिए। धर्मोत्सव समिति के दिनेश मकवाना ने इसे अजमेर 92 कांड की पुनरावृत्ति बताते हुए कहा कि ऐसे मामलों पर त्वरित न्याय होना चाहिए।
विजडम होम सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा आयोजित मीना बाजार पर भी प्रदर्शनकारियों ने आपत्ति जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि इस आयोजन के माध्यम से मुगलकालीन परंपराओं को पुनर्जीवित करने की कोशिश की जा रही है, जो हिंदू संस्कृति के खिलाफ है। प्रदर्शनकारियों ने स्कूल प्रबंधन पर कानूनी कार्रवाई और मान्यता रद्द करने की मांग की। साथ ही, फतेह सागर झील के सामने अंबावगढ़ पहाड़ी पर मीनारनुमा अवैध निर्माण को लेकर भी रोष व्यक्त किया गया। संगठनों ने आरोप लगाया कि यह निर्माण बिना अनुमति के किया जा रहा है और इसमें प्रशासनिक मिलीभगत हो सकती है।
प्रदर्शन के दौरान शक्तिसिंह राठौड़, कमलेन्द्र सिंह पवार, गोपाल रुनवाल, शैलेंद्र सिंह चौहान और दीक्षा भार्गव सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता
