किशनगंज,08सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा गट्टानी परिसर तेघरिया में रविवार को एक निःशुल्क जूनियर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें अपने-अपने विभागों में सार्थक आनंद, आरव अग्रवाल, वंश शर्मा एवं अमैरा रहमान ने बाजी मारी।
कार्यक्रम का उद्घाटन विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष तथा संघ के वरीय उपाध्यक्ष मनोज गट्टानी ने किया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि सारे प्रतिभागियों को चार विभागों में विभाजित कर इस प्रतियोगिता को संपन्न किया गया। अपने-अपने विभागों में दूसरे स्थानों पर राजवी गुप्ता, अयान अग्रवाल, शिवांश शेखर एवं रणवीर शर्मा ने जगह बनाई। जबकि तीसरे स्थानों पर भूमि मुंद्रा, दर्श चितलांगिया, रीवा अग्रवाल एवं वर्षिका चितलांगिया को संतोष करना पड़ा।
कुंज अग्रवाल, इशिका अग्रवाल, कुणाल सरकार एवं अन्य इनके पीछे-पीछे रहे। इन सारे विजेताओं सहित शेष प्रतिभागियों को भी पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी प्रदान कर इनका उत्साह वर्धन किया गया। विजेताओं को पुरस्कृत करने में संघ के उपाध्यक्ष बासुकी नाथ गुप्ता, अभिभावक राधा अग्रवाल, हादिया रहमान एवं अन्य ने अपना-अपना हाथ बंटाया। व्यवस्था संभालने में कार्यक्रम के संयोजक कमल कर्मकार के साथ-साथ संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, रोहन कुमार, सहायक सचिव रौनक कुमार एवं अन्य ने अपना-अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह