Madhya Pradesh

इंदौर-उज्जैन संभाग के सरपंचों का महासम्मेलन आज उज्जैन में

राज्य पंचायत परिषद भोपाल के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह सेंगर

– 15 जिलों के दो हजार से अधिक सरपंचों के शामिल होने की संभावना

उज्जैन, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । धार्मिक नगरी में उज्जैन में आज (शुक्रवार को) मप्र राज्य पंचायत परिषद भोपाल के तत्वावधान में इंदौर-उज्जैन संभाग के सरपंचों का महासम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। इस महासम्मेलन में दोनों संभागों के 15 जिलों के दो हजार से अधिक सरपंचों के शामिल होने की संभावना है।

मप्र राज्य पंचायत परिषद भोपाल के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह सेंगर ने बताया कि प्रदेश के 23 हजार समस्त सरपंच मुख्यमंत्री मोहन यादव से एक संयुक्त महासम्मेलन के माध्यम से मिलना चाहते है। इसी उद्देश्य से महाकाल की नगरी उज्जैन में सरपंच साथियों के सहयोग से सरपंचों का संयुक्त सम्मेलन षोंडसी मैरिज गार्डन खाक चौक मंगलनाथ रोड उज्जैन में आयोजित किया गया है। इसमें अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक जादौन, मुख्य महासचिव शीतला शंकर विजय मिश्र, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मुकेश टटवाल समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में सरपंच शामिल होंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top