मुंबई, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । बीड़ जिले के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले के आरपित वाल्मिक कराड को बुधवार को बीड़ जिला कोर्ट ने 22 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। इस मामले की जांच कर रही विशेष जांच दल (एसआईटी) ने आरोपित वाल्मिक कराड को आज कोर्ट में पेश किया था। इससे वाल्मिक कराड की मुश्किलें बढ़ गई है।
एसआईटी ने आज कराड को बीड़ कोर्ट में पेश किया और 10 दिन की कस्टडी की मांग की। जबकि कराड के वकील ने कहा कि कराड की गिरफ्तारी ही गलत है। लेकिन कोर्ट ने कराड को 22 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि 9 दिसंबर को बीड़ जिले के मस्साजोग गांव के सरपंच का अपहरण के बाद निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों पर मामला दर्ज किया है और अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से आरोपित कराड को दो करोड़ रुपये रंगदारी मामले में गिरफ्तार किया था। इसी मामले में मंगलवार को कोर्ट ने कराड को 14 दिन की न्यायिक में भेज दिया था। इसके बाद इस मामले की जांच कर रही एसआईटी ने कराड के विरुद्ध मकोका लगाते हुए हत्या का मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद आज कराड को बीड़ कोर्ट में पेश किया था और कोर्ट ने कराड को पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव