Madhya Pradesh

मंदसौर : सड़क हादसे में गंभीर घायल सरपंच पति की इलाज के दौरान मौत

सड़क हादसे में गंभीर घायल सरपंच पति की इलाज के दौरान मौत, एयर एम्बुलेंस से अहमदाबाद शिफ्ट करने की थी तैयारी

मंदसौर, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । मंदसौर जिले की जनपद पंचायत मल्हारगढ़ की ग्राम पंचायत टकरावद के सरपंच प्रतिनिधि झमकलाल पाटीदार विगत शुक्रवार रात्रि को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका उपचार मंदसौर के निजी हॉस्पिटल में चल रहा था। जिन्हें हायरट्रिटमेंट हेतु एयर एम्बुलेंस से अहमदाबाद शिफ्ट करने की तैयारी हो रही थी, लेकिन इससे पहले ही पाटीदार का निधन हो गया है वे 33 वर्ष के थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत मल्हारगढ़ की ग्राम पंचायत टकरावद के सरपंच प्रतिनिधि विवेक उर्फ झमकलाल पाटीदार शुक्रवार को रोजाना की तरह ही बुलेट से देर शाम मंदसौर से टकरावद आ रहे की काचरिया कदमाला व रणायरा के बिच पीछे से आ रही बाईक ने टक्कर मार दी थी जिसमे झमकलाल पाटीदार गंभीर घायल हो गए थे व उनकी बुलेट के पीछे बैठे राजू शर्मा को मामूली चोट आई थी। गंभीर घायल झमक पाटीदार को मंदसौर के निजी हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया था जहां उनका उपचार किया गया लेकिन सोमवार की रात्रि को उनका दुखद निधन हो गया है।

सोशल मीडिया पर चला अभियान 150 से ज्यादा हुआ रक्तदान

हादसा मे गंभीर घायल झमक पाटीदार के लिए जब एबी पॉजिटिव खून की जरूरत पड़ी तों चूंकि यह रेयर काम्बीनेशन है तो सोशल मीडिया पर रक्तदान के लिए एक अभियान चल पडा और लोगों ने आगे आकर पाटीदार के लिए 150 से ज्यादा यूनिट रक्तदान किया। नीमच- मंदसौर जिले के कई युवाओं ने रक्तदान किया जिससे उनका आॅपरेशन हो सका।

एयर एम्बुलेंस से अहमदाबाद ले जाने की थी तैयारी

आपरेशन के बाद झमक पाटीदार की हालत स्थिर हो गई थी उन्हें हायर ट्रिटमेंट हेतु मंगलवार सुबह 8 बजे एयर एम्बुलेंस से अहमदाबाद ले जाने की व्यवस्था भी की जा रही थी लेकिन सोमवार शाम को इलाज के दौरान झमकलाल पाटीदार ने दम तोड़ दिया। एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था मप्र शासन की योजना के अंतर्गत की जा रही थी जिसमें उपमुख्यमंत्री जगदीश देवडा सभी व्यवस्थाएं बैठा रहे थे। इस मामले में आमजन, शासन, प्रशासन सभी का भरपूर सहयोग रहा था।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top