CRIME

हरदाेई में सरपंच की पीटकर हत्या, चार हिरासत में

दिन दहाड़े सरपंच की दौड़ाकर पीट पीट कर हत्या

हरदोई, 07 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले में सोमवार को पुरानी रंजिश में अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने हत्या के आरोप में चार लोगों को हिरासत में लिया है।

बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के भैनगांव निवासी सरपंच महावत (60) को सोमवार को गांव के कुछ लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

एसपी ने बताया कि जांच में पता चला है कि 2009 में सरपंच ने अपने भाई के साथ मिलकर राहुल के पिता की हत्या की थी। दोनों जेल गये थे। 14 साल तक जेल में रहा। जेल से छूटने के बाद वह दिल्ली चला गया और सोमवार को ही गांव लौटा था। आरोप है कि अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए राहुल ने अपने परिवार और ग्रामीणों के साथ मिलकर सरपंच की हत्या की है। चार अभियुक्त हिरासत में लिये गए हैं। पुलिस घटना से सम्बंधित साक्ष्य जुटा रही है। रंजिशन हुई वारदात के हमलावरों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना

Most Popular

To Top