Haryana

सोनीपत: विधायक के भाई के साथ हुई मारपीट में सरपंच गिरफ्तार   

सांकेतिक फोटो

सोनीपत, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । खरखौदा मंे 5 अक्टूबर चुनाव के दिन नवनिर्मित विधायक पवन खरखौदा

के भाई प्रवीण के साथ हुई मारपीट में बिधलान गांव के सरपंच सुभाष को पुलिस ने रविवार

को गिरफ्तार किया है। सरपंच सुभाष को 29 अक्टूबर को पुलिस द्वारा स्पेशल कोर्ट सोनीपत

में पेश किया जाएगा। फिलहाल सरपंच को जेल भेज दिया गया है।

बता दें कि विधायक पवन खरखौदा के भाई प्रवीण ने पुलिस

को 5 अक्टूबर चुनाव के दिन शिकायत दी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि चुनाव के दिन

वह बिद्धलान गांव में एजेंटों का खाना लेकर व स्थिति का जायजा लेने के लिए गांव में

पहुंचे थे। जब वह विद्वलान गांव के सरकारी स्कूल बूथ पर गए तो गांव का सरपंच व उसके

काफी संख्या में साथियों ने बूथ को जबरदस्ती कैप्चर किया हुआ था। जब उसने आपत्ति जाहिर

की तो उन्होंने उसके साथ गाली गलौज जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए मारपीट शुरू

कर दी। जो स्कूल बूथ के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में जिसकी रिकॉर्डिंग है। पुलिस ने

विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top