Chhattisgarh

पीएम आवास सूची में सरपंच पर गड़बड़ी करने का आरोप

पीएम आवास सूची में गड़बड़ी करने का आरोप लगाकर जनपदं पचायत धमतरी में शिकायत करते हुए ग्रामीणों की भीड़।

धमतरी, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री आवास सूची में हेराफेरी कर सरपंच पर गड़बड़ी करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचकर ग्रामीणों की भीड़ ने पीएम आवास को जनपद पंचायत के सूची अनुसार क्रमवार कर देने की मांग की है। मांगे पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन को आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव के साथ ग्राम पंचायत अरौद लीलर के ग्रामीण सुशील कुमार, महेन्द्र सिन्हा, सुकदेव चंद्राकर, बालाराम, नीलमणी, गंगा प्रसाद, किरण कुमार, पारसनाथ, बेदबाई, उर्वशी बाई, पूर्णिमा, गीता बाई समेत अन्य ग्रामीणों की भीड़ 18 सितंबर को जनपद पंचायत कार्यालय धमतरी पहुंचे। यहां जनपद पंचायत सीईओ के नाम ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वर्तमान के प्रधानमंत्री आवास सूची में हेराफेरी कर सरपंच अपने अनुसार नया सूची तैयार कर दिया है, जिसमें कई गड़बड़ी है। इस सूची को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों की मांग है कि जनपद पंचायत सूची के क्रमबद्ध अनुसार ही प्रधानमंत्री आवास को जारी करने की मांग की है। वहीं ग्रामीणों ने यह भी मांग की है कि सार्वजनिक शौचालय अपूर्ण है, जबकि कई गांवों में पूर्ण हो चुका है। गांव में शौचालय के अपूर्ण रहने व कारण की जांच करने ग्रामीणों ने मांग की है, क्योंकि शौचालय नहीं बनने से ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। सार्वजनिक शौचालय अधूरा होने से कई ग्रामीणों के घर कार्यक्रम होने पर उन्हें खुले में शौच जाना पड़ता है। अधिकारी ने ग्रामीणों को जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।पीएम आवास स्वीकृति में लगातार गड़बड़ी की शिकायत लेकर ग्रामीण पहुंच रहे हैं। 17 सितंबर को ग्राम चिंवरी के ग्रामीण बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर पंचायत प्रतिनिधियों पर अपने रिश्तेदारों के नाम पीएम आवास की स्वीकृति का आरोप ग्रामीणों ने लगाकर जांच करने की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top