Jharkhand

रांची बंद का समर्थन नहीं करेगी सरना प्रार्थना सभा

सरना प्रार्थना सभा की प्रेस वार्ता की फोटो

रांची, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । सरना प्रार्थना सभा राज्य के विभिन्न आदिवासी गठनों की ओर से सिरमटोली स्थित केंद्रीय सरना स्थल के सामने से सिरमटोली फ्लाईओवर का रैंप नहीं हटाने के विरोध में रांची बंद समेत अन्‍य आंदोलनों का समर्थन नहीं करेगी। यह जानकारी सरना प्रार्थना सभा के सचिव सोनू खलखो ने गुरुवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि विभिन्न आदिवासी संगठनों की ओर से किया जा रहा है यह विरोध राजनीति से प्रेरित है। इसलिए इन तीनों कार्यक्रमों का सरना प्रार्थना सभा रांची महासभा समर्थन नहीं करेगी।

उल्‍लेखनीय है कि संगठनों की ओर से 17 मार्च को मुख्यमंत्री का पुतला दहन, 80 विधायकों की शव यात्रा, 20 मार्च को मशाल जुलुस तथा 22 को रांची बंद का आह़़वान किया गया है। सोनू खलखो ने कहा कि राजधानी रांची के बीचों बीच आदिवासियों का धार्मिक पूजा स्थल जो सिरमटोली चौक के पास है, केंद्रीय सरना स्थल के तौर पर जाना जाता है। यहां सरना स्थल के सामने से डोरंडा सिरमटोली कनेक्टिंग फ्लाईओवर का निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसका विरोध करते हुए सरना स्थल के सामने से फ्लाईओवर का रैंप हटाने की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस सामाजिक मुद़्दे को राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोग राजनीति का रंग दे रहे हैं, जो अनुचित है।————–

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top