Uttar Pradesh

सरिया लोड टैक्टर अनियंत्रित हो पलटा, ड्राइवर की मौत

सरिया लोड किया टैक्टर अनियंत्रित हो पलटा, ड्राइवर की मौत

हमीरपुर, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । गुरुवार को बिवांर थाना क्षेत्र के ग्राम बांधुर के पास सरिया लादकर जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली का सड़क में संतुलन के बिगड़ जाने से पलट गई है। जिसमें ट्रैक्टर चालक ट्रॉली के नीचे दब जाने से बुरी तरह से घायल होकर अचेत हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को निकाल कर छानी सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया है।

कस्बे के बाला मोहल्ला निवासी मुकेश कुमार (35) पुत्र कृष्ण अवतार तिवारी ट्रैक्टर ट्राली में सरिया को लादकर गुरुवार को बांधुर गांव की तरफ जा रहा था। बाँधुर बुजुर्ग गांव के पास दाता आश्रम जाने के रास्ते के सामने ट्रैक्टर ट्रॉली के संतुलन बिगड़ जाने से पलट गई है। ट्रैक्टर ट्रॉली का संतुलन खराब होते देख चालक ट्रैक्टर को छोड़कर कूद गया है। लेकिन ट्रॉली उसी के ऊपर पलट गई, जिससे वह उसकी चपेट में आकर नीचे दब गया। बाँधुर बुजुर्ग गांव के आधा सैकड़ा गांव वासियों ने आनन फानन ट्रॉली को सीधा किया है चालक को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने एंबुलेंस से घायल को छानी सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी, घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था, खेती बाड़ी व ट्रैक्टर के भाड़ा कर परिवार चलाता था। उसके चार साल की एक पुत्री है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top