Haryana

हिसार : खो-खो में सरहेड़ा व वॉलीबाल में सीसवाला जीते

खेल प्रतियोगिता में भाग लेते खिलाड़ी।

हिसार, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । नेहरू युवा केन्द्र हिसार के सहयोग से आजाद हिन्द

युवा क्लब गांव किरतान की ओर से जिला स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

किया गया। इस टूर्नामेंट में चार ब्लॉक के प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें खो-खो,

वॉलीबॉल, लॉन्ग जंप और 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिताएं शामिल थी।

खो-खो में सरहेडा की टीम ने शाहपुर टीम को हराया तथा वॉलीबॉल में सीसवाला ने

जेवरा को शिकस्त दी। लड़कियों के वर्ग में लॉन्ग जंप में ईशानी ने प्रथम स्थान, आर्यन

ने दूसरा स्थान, लड़कों के वर्ग में रोविन प्रथम तथा सुमित कुमार दूसरे स्थान पर रहे।

400 मी. दौड़ में रोहित ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि अनुज दूसरे स्थान पर रहे।

इस मौके क्लब प्रधान कपूर सिंह आर्य ने शनिवार को बताया इस टुर्नामेंट में

जीतने वाले प्रतिभागी राज्यस्तरीय खेलों में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि खेलों

से शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य को बल मिलता है। इस मौके पर स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी कुसुम, मुकेश कुमार, डाक्टर फते सिंह,

सिलोचना, पंचायत मेंबर कुलदीप राजेरा, मनवीर बुगालिया, प्रोमिल आर्य, दलेल सिंह जांगड,

रणधीर सिंह शाहपुर नेहरू युवा केन्द्र से आर्यनगर, संदीप कुमार सुषमा कुमारी, लोकेश

कुमार, रोहतास, रविन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top