Jharkhand

प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार सरफराज चलाता था बिरयानी दुकान, हिंदुओं के धर्म भ्रष्ट की आशंका : विहिप

बिरयानी दुकान

विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री ने सभी बिरयानी दुकान की जांच की रखी मांग

रामगढ़, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शहर में प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार सरफराज आलम और सिमरन परवीन को लेकर विश्व हिंदू परिषद की रामगढ़ इकाई ने गंभीर आरोप लगाए हैं। संगठन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सरफराज की गतिविधि से हिंदू समाज के लोगों का धर्म भ्रष्ट होने की आशंका है। संगठन के जिला मंत्री छोटू वर्मा ने गुरुवार को एक प्रेस बयान जारी कर यह कहा है कि गिरफ्तार सरफराज आलम नई सराय में बिरयानी दुकान चलाता था।

ऐसी सूचना है कि वह प्रतिबंधित मांस का उपयोग बिरयानी बनाने में करता था। उसकी बिरयानी दुकान से गैर मुस्लिम समुदाय के लोग भी ऑर्डर मांगते थे। सरफराज बिरयानी की होम डिलीवरी भी करता था। अगर सरफराज और सिमरन को हिंदू संगठन के सदस्यों के द्वारा नहीं पकड़ा जाता, तो उनके पास जो 80 किलो प्रतिबंधित मांस था, उसकी खपत वह कैसे करते यह एक बड़ा सवाल है। विश्व हिंदू परिषद ने रामगढ़ जिला प्रशासन से तमाम बिरियानी सेंटर की जांच कराने का आग्रह किया है, ताकि पूरी स्थिति स्पष्ट हो सके। ऐसा ना हो कि धोखे में हिंदुओं का धर्म भ्रष्ट हो जाए। जब तक प्रशासन कड़े कदम नहीं उठेगी, तब तक जिले में गौ तस्करी और गौ हत्या खुले आम चलती रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top