सहरसा, 05 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।
मिथिला के महान सिद्ध साधक संत परमहंस लक्ष्मीनाथ गोसाई 231 वें जन्मोत्सव सह महापरिनिर्माण के अवसर पर सरबा सदभावना यात्रा शुक्रवार को आयोजित की जाएगी।
इस बाबत जानकारी देते हुए गोस्वामी लक्ष्मीनाथ सेवा मिशन के अध्यक्ष धनंजय कुमार झा, उपाध्यक्ष रणविजय झा और राजेश झा मंटू, महासचिव शैलेश झा, कोषाध्यक्ष भरत झा, संयोजक राहुल बिलटू ने बताया कि सरबा सदभावना यात्रा का उद्घाटन महापौर बैनप्रिया,पूर्व मंत्री डा आलोक रंजन, लाजवंती झा, बनगांव नगर पंचायत अध्यक्ष आदि के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विवाह पंचमी शुक्रवार दिनांक 6 दिसंबर को हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी मिथिला के महान संत, नाथ संप्रदाय के योगेश्वर बाबा लक्ष्मीनाथ गोसाईं के 231वें जन्मोत्सव सह महानिर्वाण दिवस के अवसर पर भव्य सरबा सद्भावना यात्रा का आयोजन बनगांव बाबाजी कुटी से दिन के 9 बजे आरंभ होने जा रहा है।जो बनगांव से बाड़ा बाबाजी कुटी, सिहौल बाबाजी कुटी, बिहरा, मुख्तार मंदिर पंचगछिया बड़हशेर, होते हुए बाबाजी कि जन्मस्थली सुपौल परसरमा बाबाजी कुटी को जाएगी एवं वहां से पुण: मुख्य मार्ग पुरीख, मुख्तार मंदिर, बिहरा, दौरमा, अगुवानपूर, मत्स्यगंधा बाबाजी कुटी, आजाद स्मृति स्थल, वीर कुंवर सिंह चौक, थाना चौक, शंकर चौक, महावीर चौक, रिफ्यूजी क्लोनी होते हुए कहरा बाबाजी कुटी को पहुंचेगी जहां बाबाजी के जीवन चरित्र पर परिचर्चा,भव्य भजन संध्या कार्यक्रम,महाआरती, एवं महाभोग प्रसाद के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। जिसमें जी टी वी सा रे गा मा पा के चर्चित व्यक्तित्व सहरसा के लाल जय झा के साथ सामाजिक कार्यों में अग्रण्य सामाजिक संगठनों एवं व्यक्तियों के सम्मान का कार्य आयोजित है।
(Udaipur Kiran) / अजय कुमार