ENTERTAINMENT

रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ राजस्थान में वेकेशन पर सारा अली खान

सारा अली खान

बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री सारा अली खान अपने कथित बॉयफ्रेंड के साथ राजस्थान में छुट्टी पर हैं। अफवाह है कि सारा अर्जुन प्रताप बाजवा को डेट कर रही हैं। हाल ही में सारा और अर्जुन राजस्थान में छुट्टियों का लुत्फ़ उठाते नज़र आ रहे हैं। दोनों ने होटल से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। एक तरफ सारा राजस्थानी माहौल का आनंद लेती नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ अर्जुन प्रताप बाजवा ने होटल के जिम में एक्सरसाइज करते हुए तस्वीर पोस्ट की है। इस फोटो से फैन्स ने अंदाजा लगा लिया है कि दोनों साथ हैं। इससे पहले सारा अली खान केदारनाथ में अर्जुन के साथ उनकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं।

सारा अली की निजी जिंदगी काफी चर्चा में रही है। एक्टिंग के अलावा सारा अपने सोशल मीडिया के जरिए भी दर्शकों का मनोरंजन करती हैं। एक्ट्रेस का सिंपल गेस उनके फैंस को हमेशा इम्प्रेस करता है। सारा सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं। उनकी हर पोस्ट फैन्स का ध्यान खींचती है। सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में सारा अली खान एक बार फिर अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। इससे पहले दोनों ‘अतरंगी रे’ में नजर आए थे। इसके अलावा एक्ट्रेस के पास अनुराग बसु निर्देशित फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ भी है।—————————————————————

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top