CRIME

बीड़ी विवाद में साकिब ने सेल्समैन सुमित की चाकू घोंप कर हत्या की

फोटो

सहारनपुर, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । सहारनपुर में भांग के ठेके के सेल्समैन की चाकुओं से गोदकर हुई हत्या मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने हत्या के मामले में साकिब नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने पुलिस को बताया कि सेल्समैन ने उससे बीड़ी मांगी थी और जब उसने नहीं दी तो दोनों के बीच मारपीट हो गई और इसी मारपीट में उसने सेल्समैन की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।

सहारनपुर के जनकपुरी इलाके में स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में भांग के ठेके पर सेल्समैन सुमित का शव ट्रांसपोर्ट नगर और चकहरेटी की तरफ जाने वाली सड़क के पास मिला था। सुमित के पेट पर गहरे चाकू के निशान थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची जनकपुरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक सुमित के परिजनों ने पुलिस को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

जांच मे जुटी पुलिस टीम को घटनास्थल के निकट लगे सीसीटीवी की फुटेज में एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। जानकारी करने पर पता चला की आरोपी युवक का नाम साकिब है और वह सहारनपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में एक ट्रक पर हैल्पर का काम करता है। आज पुलिस ने चकहरैटी गांव के पास से साकिब को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में साकिब ने बताया कि वह नशे का आदी है। 16 मार्च की रात जब वह बीड़ी पी रहा था तभी सुमित अपने दो दोस्तों के साथ वहां आया और उससे बीड़ी मांगने लगा। उसके पास सिर्फ एक ही बीड़ी थी जिसे उसने देने से मना कर दिया। जिसके बाद दोनो के बीच में गाली गलौज और मारपीट शुरू हो गयी। मारपीट के दौरान उसने अपने पास रखी एक छूरी सुमित के पेट में घोंप कर उसे मौत के घाट उतार दिया और छूरी को नौगजा पीर के पास फेंक दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल ने जानकारी दी कि आरोपी साकिब ने अपने गुनाह को खुद ही कबूल कर लिया है।आरोपी नशे का आदी है और उसने एक मामूली विवाद में ही सेल्समैन सुमित की हत्या कर दी। आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

(Udaipur Kiran) / MOHAN TYAGI

Most Popular

To Top