Uttrakhand

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया पौधरोपण

पौधारोपण करते अनुसूचित आयोग अध्यक्ष

लोहाघाट, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने गुरुवार को यहां अंबेडकर छात्रावास परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधरोपण किया। इस दौरान छात्राओं ने छात्रावास में पर्यावरण मित्र नियुक्ति करने और पेयजल समस्या को लेकर आयोग अध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपा।

मुकेश कुमार ने जीआईसी चौमेल, सरस्वती शिशु मंदिर पुल्ला, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर किमतोली, पंचायत घर पाटन पाटनी, गल्लागांव और बाराकोट में फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया। इसके बाद आयोग के अध्यक्ष ने लोहाघाट डाक बंगले में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने की अपील की। उन्होंने अनूसूचित जाति के लोगों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। आयोग के अध्यक्ष शुक्रवार को पाटी विकासखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top