Uttrakhand

कुमाऊं विवि के भीमताल परिसर में पौधरोपण के साथ बांटे गये पौधे

भीमताल परिसर में पौधे वितरित करते कुलपति एवं प्रो. पंत।

नैनीताल, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल परिसर में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान रावत के मार्गदर्शन में प्रख्यात पर्यावरणविद् डॉ. आशुतोष पंत के सहयोग से स्थानीय लोगों को पौधे का वितरण किया गया। साथ ही पौधरोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ. पंत ने प्रत्येक व्यक्ति से जीवन काल में कम से कम 31 पौधे लगाने और पौधों के संरक्षण की अपील की।

कार्यक्रम में परिसर निदेशक प्रो. एलके सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. वीना पांडे, संकायाध्यक्ष प्रो. कुमुद उपाध्याय, विभागाध्यक्ष प्रो. अमित जोशी, प्रो. अनीता सिंह, प्रो. तपन कुमार नैलवाल, प्रो. अर्चना नेगी साह, डॉ. तीरथ कुमार, कुलानुशासक डॉ. रिशेंद्र कुमार, डॉ. संतोष उपाध्याय, डॉ. हितेश पंत, डॉ. मंजू, डॉ. लक्ष्मण रौतेला, हीरा किरौला, गिरीश भट्ट, पूर्व सभासद आशा उप्रेती सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जन एवं परिसर के शिक्षक, कर्मचारी और छात्र उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top